हिमाचली बेटियों की चांदी

खराब अंपायरिंग से ईरान ने भारतीय महिला कबड्डी टीम से छीना गोल्ड

जकार्ता— जकार्ता में चल रही 18वीं एशियाई खेलों में हिमाचली बेटियों के दमदार प्रदर्शन से भारतीय महिला कबड्डी टीम ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। खराब अंपायरिंग के कारण खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया को आठ अंक का नुकसान हुआ और महिला टीम स्वर्ण पदक मुकाबले में ईरान से 24-27 से पराजित हो गई। स्वर्ण पदक मुकाबले में भारतीय महिला टीम बढ़त के साथ शुरुआत करने के बावजूद ईरान की महिलाओं के सामने सिर्फ तीन अंकों के अंतर से चूक गई। भारतीय महिला कबड्डी टीम में हिमाचली स्टार कविता ठाकुर, प्रियंका नेगी व रितु नेगी शामिल हैं। 2010 के ग्वांग्झू और 2014 के इंचियोन एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय महिला टीम को इस हार के साथ ही रजत पदक से संतोष करना पड़ा। जानकरी के अनुसार, पहले हाफ तक भारतीय टीम 13-11 से आगे थी। दूसरे हाफ में अंपायर ने गलती की और भारत को दो अंक मिलने के बजाय ईरान को एक अंक मिल गया। इससे भारत को तीन अंक का नुकसान हुआ और स्कोर ईरान के पक्ष में 17-14 हो गया। ईरान की रेडर भारत के पाले में आई, वह अपने पाले में लौटी भी नहीं थी कि कबड्डी-कबड्डी बोलना छोड़ भारतीय खिलाड़ी को छूने का दावा करने लगी। नियमानुसार, रेडर जब तक विपक्षी टीम के पाले में रहता है तब तक उसे कबड्डी-कबड्डी बोलना जरूरी होता है। इसके बाद भारतीय टीम ने वापसी की कोशिश की और दो अंक लिए। ईरान भी एक अंक लेने में कामयाब रहा। खेल खत्म होने में कुछ ही मिनट बचे थे कि भारतीय खिलाड़ी ने ईरान की एक खिलाड़ी को आउट किया, लेकिन अंपायर ने अंक नहीं दिया। टीवी रिप्ले में साफ दिख रहा था कि भारतीय खिलाड़ी ने प्रतिद्वंद्वी टीम की खिलाड़ी को टच किया था। इससे भारत को फिर दो अंक का नुकसान हुआ। इसके बाद भारतीय कप्तान पायल चौधरी ने दो अंक जुटाए और स्कोर को 24-25 कर दिया, लेकिन यहीं एक बार फिर अंपायर ने गलती की और मैच भारत के हाथ से निकल गया।

कौन जीता, कौन हारा

* कम्पाउंड-रिकर्व वर्ग की मिश्रित टीमें पदक दौड़ से बाहर *  मुक्केबाजी के 52 किग्रा फ्लाइवेट वर्ग में गौरव सोलंकी हारे   *  जिमनास्ट दीपा को बैलेंस बीम फाइनल में पांचवां स्थान *  मनोज मुक्केबाजी के 69 किग्रा वेल्टरवेट वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में *  गौरव सोलंकी मुक्केबाजी के 52 किग्रा के फ्लाइवेट वर्ग के राउंड-32 में हारे *  राखी हलधर का भारोत्तोलन में महिलाओं के  63 किग्रा भार वर्ग में निराशाजनक प्रदर्शन