चौपाल में कौन बेच रहा नशा, यहां बताएं

चौपाल-तेजी से बढ़ रहे नशे पर नकेल कसने के उद्देश्य से पुलिस थाना चौपाल में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में व्यापार मंडल चौपाल के अध्यक्ष राजेश चंदेल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चौपाल के अध्यक्ष जगदीश जिंटा सहित वरिष्ठ नागरिकों और स्थानीय कालेज के छात्रों ने हिस्सा लिया। बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी चौपाल बलदेव सिंह ठाकुर ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी तेजी के साथ नशे की दलदल में धसती जा रही है। बच्चों को नशे से बचाना अभिभावकों और बुद्धिजीवियों के लिए किसी चुनौती से कम नही है। उन्होंने कहा कि नशे को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर के आदेशानुसार प्रदेश के हर थाने में नशा निवारण समितियों का गठन किया गया है। थाना प्रभारी ने बैठक में उपस्थित छात्रों से कहा कि यदि कोई नशे का कारोबार करता हुआ दिखे तो उसकी जानकारी पुलिस विभाग व अपने अभिभावकों को दे।