कांगड़ा के सुनील कुमार को इनोवेटिव टीचर अवार्ड

 धर्मशाला —राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के प्राथमिक स्कूल बंडोल के शिक्षक सुनील कुमार को इंटरनेशनल स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में नए इनोवेशन करने के लिए पुरस्कार मिला है। सुनील कुमार को शिक्षा में नए प्रयोग करने पर इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड के तहत इनोवेटिव टीचर अवार्ड पुरस्कार से नवाजा गया है। इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड समारोह में विश्व भर के 51 देशों के शिक्षकों ने भाग लिया। इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन चितकारा विश्वविद्यालय चंडीगढ़ में किया गया। इस दौरान सुनील कुमार ने भी शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अपने इनोवेशन को भी मंच पर रखा, जिन्हें काफी सराहा गया। अफगानिस्तान शिक्षा मंत्रालय के सलाहकार आहतुलाह वाहीदयार, विशेष सलाहकार प्रधानमंत्री दीपक बोहरा, सलाहकार भारत सरकार जवाहर सूरीसेटी सहित अतिथियों ने सुनील कुमार को पुरस्कार प्रदान किया।