भावुक शांता को तुलसी का ‘सम्मान‘

चुनावी राजनीति को अलविदा कहने वाले सांसद को ‘स्टैंडिंग ओवेशन’

पालमपुर – चुनावी राजनीति को अलविदा कहने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने खूब मान-सम्मान प्रदान किया। भाजपा उम्मीदवार के लिए वोट मांगने पालमपुर पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के समक्ष जब सांसद शांता कुमार ने चुनावी राजनीति से अलग होने की बात कहते हुए प्रदेश की जनता का आभार प्रकट करने के साथ पालमपुर की जनता को सहयोग के लिए अंतिम नमस्कार किया, तो वह काफी भावुक दिख रहे थे। छोटे पर्दे की तुलसी ने भी भाजपा के इस दिग्गज नेता को सम्मान देने में कोई कसर नहीं रखी। स्मृति ईरानी ने चुनावी राजनीति से दूर होने पर भी पार्टी व संगठन में शांता कुमार का मान-सम्मान बरकरार रखने की बात कही, तो पंडाल में मौजूद सभी लोगों को खड़े होकर शांता का अभिवादन करने का आह्वान किया। गांधी मैदान में बने पंडाल और आसपास भारी संख्या में मौजूद लोगों ने चुनावी राजनीति को बाय-बाय कर चुके शांता कुमार को स्टैंडिंग ओवेशन देकर उनके 66 साल के राजनीतिक जीवन को सम्मान प्रदान किया। भाजपा की रैली उसी मैदान में आयोजित की गई थी, जहां पर कुछ दिन पूर्व कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा का कार्यक्रम था। गांधी मैदान में महिलाओं की भारी तादाद के साथ जुटी लोगों की भीड़ की खुशी भाजपाइयों के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी। मैदान में जुटे लोगों के आंकड़े को आधार माना जाए, तो भाजपा की यह रैली कहीं न कहीं भाजपा उम्मीदवार के लिए अच्छा संकेत मानी जा सकती है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हालांकि तय समय से कुछ देरी से पहुंचीं, लेकिन इससे लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। उधर, पंडाल में लगाई गई कुर्सियां भी कम पड़ गई और स्मृति ईरानी को सुनने पहुंचे लोग बिलकुल मंच के नीचे तक पहुंच गए।