रशपाल हिमाचल के पहले कैंसर स्पेशलिस्ट सर्जन

मंडी -मंडी से संबंध रखने वाले डा. रशपाल सिंह ठाकुर हिमाचल प्रदेश के पहले ऑनकोसर्जन (कैंसर सर्जन) बन गए हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्म) दिल्ली से डा. रशपाल ने एमसीएच सर्जिकल ऑकोलॉजी में पहला स्थान हासिल करने के साथ ही हिमाचल के पहले ऑनकोसर्जन का दर्जा हासिल कर लिया है। आसान भाषा में कहें, तो डा. रशपालन कैंसर सर्जरी के सुपरस्पेशलिस्ट बन चुके हैं। डा. रशपाल सिंह पुत्र कैप्टन रोशन लाल सरकाघाट उपमंडल के रोपड़ी के रहने वाले हैं। उन्होंने 2016 में देश के प्रतिष्ठित संस्थान एम्स दिल्ली की एमसीएच सर्जिकल ऑनकोलॉजी की प्रवेश परीक्षा पास की थी और अब वह हिमाचल के पहले ऑनकोसर्जन बन चुके हैं। एम्स दिल्ली में जुलाई में डा. रशपाल का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। इसके बाद हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में फिर से सेवाएं देंगे।