अक्षय शर्मा फ्लाइंग ऑफिसर

चौपाल -उपमंडल कार्यालय चौपाल से 22 किलोमीटर दूर विजट महाराज की पावन स्थली सरैन के अक्षय शर्मा ने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर चौपाल क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 15 जून को हैदराबाद में भारतीय वायुसेना अकादमी में अक्षय शर्मा ने फ्लाइंग ऑफिसर बनने का गौरव प्राप्त किया। अक्षय की स्कूली शिक्षा सोलन में हुई है। वर्ष 2011 में उन्होंने यूआईईटी चंडीगढ़ से इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन में बीटेक की। इसी वर्ष उन्होंने सीडीएस की परीक्षा उत्तीर्ण की व उनका भारतीय वायुसेना में तीसरे रैंक के साथ चयन हुआ। इसके बाद अक्षय ने जनवरी, 2018 में भारतीय वायुसेना अकादमी डुडीगुल हैदराबाद में एक वर्ष का बेसिक ट्रेनिंग कोर्स पूर्ण करने के उपरांत पायलट का कोर्स भी सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया। अक्षय शर्मा के पिता सुरेश भंडारी महिला एवं बाल विकास विभाग में उपनिदेशक के पद पर कार्यरत है, जबकि माता सुषमा शर्मा शिक्षा विभाग में राजनीतिक शास्त्र की लेक्चरर हैं। अक्षय की छोटी बहन ओशिन शर्मा आईजीएमसी शिमला में एमबीबीएस के उपरांत आगे की पढ़ाई कर रही है।