वर्ल्ड रोलर स्केटिंग में प्रदेश की बेटी रुनझुन

गगरेट। एशियन गेम्स में देश को स्वर्ण पदक दिला चुकीं ऊना के चताड़ा गांव की रुनझुन शारदा अब वर्ल्ड रोलर स्केटिंग गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। बार्सिलोना में चार जुलाई से चौदह जुलाई तक आयोजित होने जा रही वर्ल्ड रोलर स्केटिंग गेम्स के लिए रुनझुन का चयन भारतीय टीम में हुआ है। रोलर स्केटिंग में रुनझुन मौजूदा समय में चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व करती हैं और कई अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। रुनझुन शारदा के भारतीय टीम में चयन के चलते उनके पैतृक गांव चताड़ा व ननिहाल ठठ्ल में उत्सव सा माहौल है। रुनझुन शारदा के पिता चंडीगढ़ में कार्यरत हैं और उसने अपनी शुरुआती पढ़ाई भी चंडीगढ़ से की है। रुनझुन ने बताया कि प्रतियोगिता में गोल्ड की उम्मीद जताई है, वहीं रुनझुन के दादा बलदेव कृष्ण शारदा व नाना मास्टर कुलदीप शर्मा ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है, जो अपनी मेहनत के दम पर भारत का प्रतिनिधित्व वर्ल्ड रोलर गेम्स में करेगी।