चार हिमाचलियों से सजी भारतीय टीम फाइनल में

इटली में इंग्लिश यूरोपियन मास्टर्स गेम्स में हाकी टीम ने 4-3 से हराया फ्रांस

दौलतपुर चौक, पांवटा साहिब – इटली के पॉर्को डेल वेलटिंनो शहर में चल रही इंग्लिश यूरोपियन मास्टर्स गेम्स में हाकी का सेमीफाइनल मुकाबला भारत और फ्रांस की टीम के बीच खेला गया। इसमें भारत ने फ्रांस को 4-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब फाइनल में उसका मुकाबला ब्रिटिश टीम (इंग्लैंड) से होगा। सेमीफाइनल में फ्रांस के खिलाफ भारत की तरफ से यशपाल सिंह राणा ने दो गोल, अमित सोनी और नीरज ने एक-एक गोल किया। गौर रहे भारतीय मास्टर्स हाकी टीम चार हिमाचली खिलाडि़यों से सुसज्जित है, जिसमें भारतीय टीम के कप्तान हमीरपुर जिला से सुरेश हांडा हैं। वहीं, पांवटा साहिब के चमन बंसल, जो कि हिमाचल लेखाकर कार्यालय शिमला में कार्यरत है और डीएवी कालेज दौलतपुर चौक (ऊना) के विद्यार्थी एवं हाकी के लीडिंग खिलाड़ी रह चुके हैं। अन्य हिमाचली खिलाड़ी ऊना जिला से यशपाल सिंह और कांगड़ा जिला से अमित सोनी टीम का अहम हिस्सा हैं। उधर, चमन बंसल ने फोन पर बताया कि बुधवार देर शाम को भारत और फ्रांस के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की जीत के बात उनका फोकस फाइनल पर है।

बास्केटबाल में जीता ब्रांज

पांवटा साहिब। यूरोपियन मास्टर्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप में बास्केटबाल में भारत ने ब्रांज मेडल जीता है। भारतीय टीम में शामिल पांवटा साहिब के वरिष्ठ अधिवक्ता व बास्केटबाल खिलाड़ी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि टीम ने देश को कांस्य पदक जीतकर दिया है। उन्हें इस बात की खुशी है। इस चैंपियनशिप मे विश्व के 57 देशों की टीमें भाग ले रही है।