हिमाचल के टिक्कम सिंह कंवर वर्ल्ड चैंपियन

सोलन  – पुर्तगाल में वर्ल्ड मास्टर टेनिस चैंपियनशिप में हिमाचल के खिलाड़ी टिक्कम सिंह कंवर ने युगल खिताब जीत पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवा दिया है। सोलन के टिक्कम सिंह कंवर व राजस्थान के लक्ष्मीकांत की जोड़ी ने बोलीविया की टीम को हराकर डबल्स का खिताब जीता। टिक्कम और लक्ष्मीकांत की जोड़ी शुरुआत से ही बोलीविया की टीम पर भारी रही। इन्होंने पहला सेट 7-5 से जीता, जबकि दूसरे सेट में बोलीविया 2-6 से जीत कर मैच में बराबरी कर ली। इसके बाद भारतीय टीम के दोनों खिलाडि़यों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पलटवार किया और टीम को मिले सात अंक के टारगेट को सोलन के टिक्कम सिंह कंवर ने लगातार दो अंक लेकर पूरा किया और एक ऐतिहासिक जीत हासिल की। गौर रहे कि टिक्कम सिंह कंवर इन दिन पुर्तगाल में चल रहे इंटरनेशनल टेनिस चैंपियनशिप में भारतीय टीम के कप्तान भी हैं। वह 50 प्लस आयु वर्ग में अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनके अलावा 55 व 60 आयु वर्ग के खिलाड़ी भी इस चैंपियनशिप में भारत की ओर से भाग ले रहे हैं। 50 एवं 60 प्लस आयुवर्ग में हिमाचल प्रदेश के दो खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। टिक्कम सिंह कंवर के अलावा पूर्व डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस बीएमएस नेगी भी भारतीय दल का हिस्सा है। टिक्कम सिंह कंवर अपने आयुवर्ग में लगातार दो वर्षों से भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। खास बात यह कि अपने आयु वर्ग में वह भारतीय के नंबर वन खिलाड़ी हैं।