वर्ल्ड मिल्ट्री गेम्स में दौड़ेंगे कांगड़ा के अनकेश

ऑल इंडिया इंटर सर्विसेज एथलेटिक्स स्पर्धा की 800 मीटर दौड़ में चांदी कब्जाने पर चयन

ऊना -राज्य खेल छात्रावास ऊना का एथलीट अनकेश चौधरी अब वर्ल्ड मिल्ट्री गेम्स में देश को मेडल दिलाने के लिए दौड़ेगा। कांगड़ा जिला के पथियार गांव का निवासी अनकेश ने एक बार फिर प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अनकेश चौधरी ने ऑल इंडिया इंटर सर्विसेज एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सर्विसेज की ओर से रेड जर्सी में खेलते हुए 800 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल झटका। इसके चलते अनकेश चौधरी को वर्ल्ड मिल्ट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है। अनकेश वर्तमान में सेना में हवलदार के पद पर तैनात है। ऑल इंडिया इंटर सर्विसेज एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेडल जीतने पर अनकेश को सेना में पदोन्नति मिलेगी। अनकेश जल्द ही सेना में जेसीओ का पद संभालेंगे। बता दें कि अनकेश लगातार प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। अनकेश नेशनल स्तर पर कई रिकार्ड बना चुके हैं। खेलो इंडिया में भी अनकेश ने नेशनल में गोल्ड जीता है। अनकेश ने अपनी सफलता का श्रेय कोच सी. हम्जा और खेल छात्रावास ऊना के एथलेटिक्स कोच भागीरथ व परिजनों को दिया है। उधर, जिला खेल अधिकारी ऊना एमपी भराडि़या, एथलेटिक्स कोच भागीरथ सहित अन्य ने भी अनकेश को बधाई दी है।