मनाली के डा. कर्णजीत होंगे ओलंपिक का हिस्सा

मनाली –मनाली के डाक्टर कर्णजीत सिंह 2020 में टोक्यो में होने जा रहे ओलंपिक गेम्स में अपनी सेवाएं देंगे। डा. कर्णजीत का चयन स्पोर्ट्स मेडिसिन विशेषज्ञ के रूप में हुआ है। वह एलीट पुरुष नेशनल बॉक्सिंग कैंप के लिए भी चयनित हुए है। अगले साल वह टोक्यो में होने जा रहे ओलंपिक गेम्स में टीम डाक्टर के रूप में भाग लेंगे। डाक्टर कर्णजीत भारत से एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ के मेडिकल कमीशन के सदस्य भी हैं। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में सेवाओं दे रहे डा. कर्णजीत सिंह वर्तमान में नगवाई सीएचसी जिला मंडी में तैनात हैं। डा. कर्णजीत को स्पोर्ट्स मेडिसिन के क्षेत्र में काम केरने का अनुभव है। उन्होंने भारत के शीर्ष खिलाड़ी विजेंदर सिंहए मनोज कुमार, विकास कृष्णन, शिवा थापा, अमित पंघाल, मनीष कौशिक के साथ काम किया। डाक्टर के चयन से मनाली में खुशी का माहौल है। मनाली निवासी दीपक, सोनम, दिनेश, पंकज, प्रेम, राहुल व चमन ने उन्हें बधाई दी।