नन्हें वैज्ञानिकों के मॉडल्स देख हर कोई हैरान।

जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में शुरू हो गया। तीन दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ मुख्यातिथि प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बलवंत कुमार नड्डा ने किया, जबकि बाल विज्ञान कार्यक्रम की अध्यक्षता विज्ञान पर्यवेक्षक अश्वनी चंबियाल ने की। सम्मेलन में जिला भर के 80 स्कूलों के 400 बाल वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं। यह सभी बाल वैज्ञानिक उपमंडल स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करके यहां पहुंचे हैं। सम्मेलन में एक से बढकऱ एक मॉडल बाल वैज्ञानिकों ने तैयार किए हैं। बाल वैज्ञानिक विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। सम्मेलन के जरिए बाल वैज्ञानिकों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है।