डिपो में 70 रुपए किलो मिलेगा प्याज

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्याज की बढ़ती कीमतों से लोगों को राहत देने के लिए कहा कि सरकार राशन डिपो पर 70 रुपए किलो के हिसाब से प्याज मुहैया करवाएगी। उन्होंने कहा कि प्याज के दाम इस समय काफी अधिक हैं, जिससे लोगों को परेशानियां हो रही हैं। लोगों को राहत प्रदान करने के लिए 70 रुपए किलो के हिसाब से प्याज डिपो में प्रदान कर दिए जाएंगे। प्याज की बढ़ती किमतों को देखते हुए जमाखोरी को रोकने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। जमाखोरी करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।