शिवांग शर्मा छत्तीसगढ़ में छाने के लिए तैयार

बंगाणा – बंगाणा उपमंडल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां का होनहार कबड्डी खिलाड़ी शिवांग शर्मा अंडर-14 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम का नेतृत्व करेगा। राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 12 से 16 जनवरी तक होगी, जिसमें देश भर के खिलाड़ी अपने जौहर दिखाएंगे। प्रदेश की टीम के लिए कोचिंग कैंप का आयोजन हमीरपुर जिला के राजकीय माध्यमिक पाठशाला घंलू में किया गया, जिसमें भी इस खिलाड़ी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। वहीं, शिवांग शर्मा इससे पहले भी प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व कर चुका है। बता दें कि शिवांग शर्मा ग्राम पंचायत छपरोह कलां के गांव बूसल का निवासी है। शिवांग का शुरू से ही कबड्डी खेल के प्रति लगाव रहा है, जिसके चलते आज वह राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करेगा। शिवांग का चयन राष्ट्रीय टीम में होने पर परिजनों में भी खुशी की लहर है।