डाक्टर राज कुमार संदल ताईवान में पढ़ेंगे शोधपत्र

दौलतपुर चौक – नगर पंचायत दौलतपुर चौक के साथ लगते गांव डंगोह खास के रहने वाले एवं सेवानिवृत्त प्राचार्य कालेज कैडर डा. राज कुमार संदल ताईवान में अपना शोधपत्र पढ़ेंगे। सीएमएआई इंडिया तथा नेशनल काओशिंग यूनिवर्सिटी ऑफ होस्पिटेलिटी एंड टूरिज्म के सहयोग से ताईवान के काओशिंग में 15 से 20 जनवरी तक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे। अर्थशास्त्री राज कुमार ने बताया कि इनोवेशन एंड ऐंटरीपैनियरशिप पर आधारित नवीनतम तकनीक से संबंधित शोधपत्र तैयार किया है। इस शोधपत्र के माध्यम से बताएंगे कि नवप्रवर्तन से उद्यमिता का विकास किया जा सकता है और उत्पादन में जोखिम की कैसे कमी हो सकती है, उनकी संवाभना उजागर करेंगे और किस तरह से अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार और विकास लाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह यूएई, सिंगापुर, वियतनाम, कम्बोडिया और मलेशिया में अपने शोधपत्र प्रस्तुत कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि वह पंद्रह से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शोधपत्र प्रस्तुत कर चुके हैं।