प्रो. पीके खोसला को हिमाचल रत्न पुरस्कार

सोलन – शूलिनी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. पीके खोसला को सोमवार को 40वीं ऑल इंडिया कान्फ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल्स के विशेष समारोह में हिमाचल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में प्रो. खोसला के महत्त्वपूर्ण योगदान को देखते हुए एसोसिएशन द्वारा उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया है। पुरस्कार समारोह में लिंग असंतुलन और बुद्धिजीवियों की भूमिका पर एक नेशनल कान्फ्रेंस का भी आयोजन किया गया था। इस अवसर पर मुख्यातिथि जस्टिस राजेश टंडन, चेयरमैन, विधि आयोग उत्तराखंड, थे और गेस्ट ऑफ ऑनर प्रशांत भारद्वाज मानद उपाध्यक्ष हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड थे। डा. सुशील मल्होत्रा सचिव एआईसीओआई, संगठन के अन्य वरिष्ठ सदस्य जया शुक्ला और जतिंदर सिंह भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सम्मानित होने वालों में पंजाबी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. बीएस घुम्मन को भी पंजाब रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।

पठियार के मेजर संदीप कुमार को विशिष्ट सेवा मेडल

नगरोटा बगवां – उपमंडल की ग्राम पंचायत पठियार के होनहार सैनिक को भारतीय सेना में अपनी 13 वर्षीय उत्कृष्ट सेवाओं के बदले विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा गया। इससे क्षेत्र में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। भारतीय सेना चिकित्सा कोर के मेजर संदीप कुमार को यह सम्मान गत 15 जनवरी को सेना दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रपति कोविंद द्वारा प्रदान किया गया। मेजर संदीप सेना के दिल्ली स्थित आरआर सेना अस्पताल में बतौर वरिष्ठ चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं।