श्वेता को आउटस्टैंडिंग एजुकेटर अवार्ड

नाहन –शिक्षा के क्षेत्र में अंतविषय शोध एवं सतत विकास कार्यक्रम के तहत जिला सिरमौर के ददाहू की बेटी श्वेता सबरवाल को आउटस्टैंडिंग एजुकेटर का वर्ष 2019 का अवार्ड मिला है। श्वेता को यह अवार्ड चंडीगढ़ में आयोजित चौथे अंतरराष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में दिया गया है। सम्मेलन जो कि भारतीय इंडस्ट्री चंडीगढ़ एवं मॉडर्न स्मार्ट निर्माण वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी आस्ट्रेलिया के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित किया गया था। यही नहीं ददाहू कस्बे की श्वेता सबरवाल को इसके अलावा प्रोमिनेंट एजुकेटर का भी अवार्ड दिया गया है। यह अवार्ड व्यक्तिगत विकास, अप्टीच्यूड ट्रेनिंग फॉर इंटरव्यू के लिए दिया जाता है। वहीं श्वेता को आईटूओआर के तहत बॉयोइनफॉरमैटिक्स तथा वैदिक मैथमैटिक्स के लिए भी चंडीगढ़ ग्रीन थिंकर सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र द्वारा यह अवार्ड दिया गया। गौर हो कि ददाहू की श्वेता सबरवाल ने ददाहू स्कूल से जमा दो की परीक्षा पास करने के बाद पीजी कालेज नाहन से बीएससी की परीक्षा पास की है। वहीं पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से एमएससी के बाद एमफिल और एमबीए की डिग्री ली है। वैदिक मैथेमैटिक्स में स्पेशलाइजेशन के बाद मिड ब्रेन एक्टिवेशन के रूप में वर्तमान में हरियाणा के जगाधरी में इंजीनियरिंग कालेज में कार्यरत हैं। शिक्षा एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में प्रख्यात आउटस्टैंडिंग एजुकेटर का अवार्ड प्राप्त करके सिरमौर जिला के ददाहू क्षेत्र की बेटी श्वेता सबरवाल ने क्षेत्र के साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है। श्वेता सबरवाल ने बताया कि वह अपना अवार्ड इंडियन आर्मी को, जो कि सीमाओं पर सेवारत है, को समर्पित करती है।