हिमाचल की कुडि़यां उत्तर प्रदेश पर भारी

ऊना –जिला ऊना में इंदिरा क्रिकेट स्टेडियम, जेएनवी पेखूबेला और संतोषगढ़ क्रिकेट मैदान में इन दिनों महिला क्रिकेट चौके-छक्के लगा रही हैं। जिला के क्रिकेट मैदान पर अंडर-23 वूमन एलीट नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को प्रतियोगिता के तहत इंदिरा स्टेडियम ऊना में केरल और मध्य प्रदेश की टीम के बीच मैच खेला गया, जिसमें केरल की टीम ने जीत हासिल की। केरल की टीम ने टॉस जीतकर फिल्डिंग का निर्णय लिया। वहीं, मध्य प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 156 रनों पर आल आऊट हो गई। इसमें निकिता सिंह ने सर्वाधिक 73 रन बनाए। वहीं, नित्य तिवारी ने 23 रनों का योगदान दिया। केरल की ओर से गेंदबाजी करते हुए मृदुला वीएस ने चार, अनीना मैथ्यूज ने तीन विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरला की टीम ने 38 ओवर में पांच विकेट खोकर 159 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। मध्य प्रदेश की ओर से गेंदबाजी करते हुए पूनम सोनी ने तीन, नित्या तिवारी ने एक, अंजनी यादव ने एक विकेट हासिल किया।  हिमाचल प्रदेश-उत्तर प्रदेश के बीच क्रिकेट मैच संतोषगढ़ क्रिकेट मैदान में खेला गया, जिसमें हिमाचल की टीम ने जीत हासिल की। उत्तर प्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उत्तर प्रदेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 209 रनों का स्कोर बनाया। इसमें मुस्कान मलिक ने सर्वाधिक 80 रन बनाए। वहीं, एकता ने भी 38 रन बनाए। हिमाचल की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुस्मिता ने दो सहित अन्य ने एक-एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमाचल की टीम ने सात विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इसमें कशिश वर्मा ने 92 और चित्रा सिंह जंबाल ने 48 रन बनाए। वहीं, उत्तर प्रदेश की ओर से गेंदबाजी करते हुए शिल्पी यादव ने तीन, राशि ने दो विकेट हासिल किए। बड़ौदा-विदर्भा के बीच मैच जेएनवी पेखूबेला के मैदान में खेला गया, जिसमें बड़ौदा की टीम ने जीत हासिल की। बड़ौदा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बड़ौदा की टीम ने 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 236 रन बनाए। इसमें वाईएच भाटिया ने 86, हरीतू पटेल ने 70 रनों का योगदान दिया। वहीं, विदर्भा की टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए अशल साहू ने तीन, एमएस भोड़खे ने तीन विकेट हासिल किए।  लक्ष्य का पीछा करने उतरी विदर्भा की टीम लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई। विदर्भा की टीम 175 रन ही बना पाई। बड़ौदा की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रज्ञा रावत ने तीन, राथोड़ ने तीन, केशा ने दो विकेट हासिल किए। यह जानकारी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मदन पुरी ने दी।