कुणाल-रमेश की जोड़ी को ब्रांज

नेशनल मास्टर्स गेम्स के पहले दिन हिमाचल को मेडल

सुंदरनगर –गुजरात के वडोदरा में अखिल भारतीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2020 का आगाज हो गया है। इसमें पहले दिन हैप्पी यंग आईटीआई के प्रिंसिपल कुणाल शर्मा ने अपने पार्टनर रमेश कुमार के साथ 35 आयु वर्ग से अधिक श्रेणी में बैडमिंटन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है। कुणाल शर्मा और उसकी टीम ने बैडमिंटन में नेशनल लेवल पर कांस्य पदक जीतने से जहां प्रदेश का नाम रोशन किया है, वहीं मंडी जिला का नाम भी पूरे देश भर में रोशन किया है। कुणाल शर्मा ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में है। उन्होंने सभी युवाओं से आह्वान किया कि वह इस तरह की गतिविधि में शामिल हो और एक सशक्त व सुदृढ़ समाज का निर्माण करने में अपनी भूमिका अदा करें। उन्होंने कहा है कि युवा देश का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर आ सकेंगे और खेल को भी बढ़ावा मिलेगा।