चैंपियन ऑफ चैंपियंस बनेंगे हरिमन!

कृषक सम्राट सम्मान प्राप्त देशभर के 11 किसानों में स्पर्धा

घुमारवीं – तपती धरती पर सेब की महक बिखेरने वाले घुमारवीं के पन्याला गांव के प्रगतिशील बागबान हरिमन शर्मा चैंपियन ऑफ चैंपियंस अवार्ड की दौड़ में हैं। इस अवार्ड के लिए देशभर के 11 किसान रेस में हैं। इस खिताब का आधार वोटिंग होगा, जिसके पक्ष में सबसे अधिक वोट पड़ेंगे, यह अवार्ड उसी किसान को मिलेगा। लोग महिंद्रा समृद्धि डॉट कॉम या फिर 18002661222 पर कॉल करके वोट कर सकते हैं।   इसमें हरिमन शर्मा का फार्मर कोड एम-1 है।  विजेता की घोषणा पांच मार्च को दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह में की जाएगी। जानकारी के मुताबिक महिंद्रा समृद्धि इंडिया एग्रीकल्चर अवार्ड -2020 में देशभर के किसानों में से इस साल चैंपियन ऑफ चैंपियंस चुना जाएगा।  किसानों को अवार्ड देने के लिए पांच मार्च को दिल्ली में समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वोटिंग के जरिए विजेता को चैंपियन ऑफ चैंपियनस का खिताब दिया जाएगा। बताते चलें कि घुमारवीं के पन्याला गांव के प्रगतिशील बागवान हरिमन शर्मा को साल 2018 में गर्म जलवायु में फल देने वाली सेब की वेरायटी एचआरएमएन-99 तैयार करने के लिए कृषक सम्राट पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

‘दिव्य हिमाचल एक्सीलेंस अवार्ड’ से सम्मानित

गर्म जलवायु में सेब उगाने की वेरायटी विकसित करने के लिए घुमारवीं के इस प्रगतिशील बागबान हरिमन शर्मा को प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ ने एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया है। हरिमन शर्मा को अब तक 15 राष्ट्रीय, 11 राज्य स्तरीय व 5 अन्य अवार्डों से सम्मानित किया जा चुका है।