रोमांचक सफर के साथ समाजसेवा

सोलन-शिमला के 54 युवाओं ने माइनस 29 डिग्री तापमान, कठिन परिस्थितियों के बीच पूरा किया अभियान

सोलन –शौक व जुनून के आगे माइनस डिग्री तापमान और जटिल परिस्थितियां भी पस्त हो जाती हैं। कुछ ऐसी ही परिस्थितियों का सामना कर सोलन व शिमला के करीब पांच दर्जन युवाओं ने सोलन से काजा और वापस सोलन का सफर पांच दिनों में तय किया। हड्डियों को कंपकंपा देने वाले माइनस 29 डिग्री तापमान के बीच युवाओं ने न केवल साहसिक अभियान को अंजाम दिया, बल्कि वृद्धों व बच्चों की सहायता कर समाजसेवा का संदेश भी दिया। इसके अलावा प्रदेश में काजा जैसे मनोरम स्थान को पर्यटन मानचित्र पर चमकाने की पहल भी की। इस अभियान में सोलन व शिमला से 18 गाडिय़ों में चार लड़कियों सहित कुल 54 लोग शामिल थे। सोलन के माउंटेन हंक्स व शिमला के व्हील्स न आइस क्लब की ओर से कई मर्तबा इस तरह के अभियान चलाए जाते हैं। माउंटेन हंक्स अभी तक छोटे-छोटे इवेंट्स ही करता था। क्लब के को-ऑर्डिनेटर पंकज ठाकुर पिछले काफी समय से एक ऐसा अभियान करना चाहते थे, जो कि काफी साहसिक हो और सामाजिक कार्य के साथ प्रदेश के पर्यटन को भी बढ़ावा मिले। इसको लेकर प्रदेश की कठिन परिस्थितियों वाले काजा का चयन किया गया। इस अभियान में उन्हें शिमला के व्हील्स न आइस ग्रुप के अनुरूप परमार व अन्यों का सहयोग मिला। अभियान में सोलन से दस गाडिय़ां और शिमला से आठ गाडिय़ां शामिल हुईं। अभियान के पहले दिन कल्पा तक का सफर तय किया गया। दूसरे दिन अभियान की शुरुआत कर माइनस 29 डिग्री तापमान के बीच दल काजा पहुंचा और दो दिनों तक वहां रहा। इस दौरान काजा स्थित ओल्ड ऐज होम में बुजुर्गों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। इसके अलावा वहां स्थित मोनेस्ट्री में जाकर बच्चों को किताबें प्रदान दी गईं। दो दिन तक अभियान के सदस्यों ने कठिन व विषम परिस्थितियों में रहने की कला सीखी। पांचवें दिन अभियान वापस सोलन पहुंचा।

इनके सहयोग से कामयाबी
पंकज ठाकुर, रिचा ठाकुर, अभय, सुक्रित चौहान, रूपिंद्र सिंह, करन, अनिता, रोबिन, स्वाति, अनिरुद्ध, अरुण, हिमांशु, वैभव, कपिल, आशीष, मोहुल, लोबो, अनुरूप परमार, हिमाल व संदीप नेगी आदि इस अभियान में शामिल रहे।