हिमाचली बॉक्सर आशीष चौधरी ओलंपिक टिकट से एक कदम दूर

अम्मान – एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता हिमाचली बॉक्सर आशीष चौधरी (75 किग्रा) ने जॉर्डन के अम्मान में एशिया/ओसेनिया ओलंपिक क्वालिफायर टूर्नामेंट में गुरुवार को चौथी सीड किर्गिस्तान के बेकझिगिट युलू ओमरबेक को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया और अब वह टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल करने से एक कदम दूर रह गए है। सुंदरनगर के खिलाड़ी आशीष ने पिछले साल एशियाई चैंपियनशिप में रजत जीतने के अपने सफर में विश्व के 15वें नंबर के मुक्केबाज को हराया था। 16वीं रैंकिंग के आशीष ने किर्गिस्तान के मुक्केबाज के खिलाफ शानदार शुरुआत की और लगातार प्रहार करते हुए बेहतरीन जीत हासिल की। आशीष का क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया के मैखेल रॉबर्ड मुस्किता से मुकाबला होगा और यह मुकाबला जीतने के साथ ही उन्हें ओलंपिक का टिकट मिल जाएगा।

साक्षी-सिमरनजीत से भी आस

पूर्व विश्व युवा चैंपियन भारत की साक्षी (57 किग्रा) और सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया था और यह दोनों मुक्केबाज ओलंपिक टिकट हासिल करने से एक कदम दूर रह गई हैं। सिमरनजीत ने कजाखस्तान की रीम्मा वोलोसेंको को 5-0 से हराया। उनका क्वार्टर फाइनल में मुकाबला दूसरी सीड मंगोलिया की नामुन मोनखोर से होगा। 19 वर्षीय साक्षी ने चौथी सीड और 2019 एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता थाईलैंड की नीलावान तेचासुएप को 4-1 से हराया और साक्षी का क्वार्टर फाइनल में कोरिया की इम एजी से मुकाबला होगा, जिसने गुवाहाटी में 2017 विश्व युवा चैंपियनशिप में 60 किग्रा वर्ग में खिताब जीता था।