कोरोना मरीजों के इलाज में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को डबल सैलरी

हरियाणा की खट्टर सरकार का बड़ा फैसला, हो रही तारीफ

चंडीगढ़-कोरोना वायरस धीरे-धीरे पूरे देश में अपने पैर पसारता जा रहा है और इसने केंद्र और राज्य सरकारों समेत ड्यूटी में लगे हजारों स्वास्थ्यकर्मियों की चुनौतियां भी बढ़ा दी हैं। इसी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने कोविड-19 मरीजों के इलाज, देखभाल और टेस्टिंग में लगे स्वास्थ्यकर्मियों को डबल सैलरी देने का फैसला किया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि जब तक कोविड-19 महामारी राज्य में है, तब तक मरीजों के इलाज, देखभाल और उनकी टेस्टिंग में लगे स्वास्थ्यकर्मियों और डाक्टरों को डबल सैलरी दी जाएगी। उनके इस फैसले की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ  हो रही है। गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या दो सौ पार हो गई है। इनमें से 29 मरीज जहां पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, वहीं अब तक तीन मरीजों की इससे जान जा चुकी है। इस बीच राज्य की अलग-अलग जेलों में बंद सात साल से कम की सजा वाले अपराधों के दोषी 3817 कैदियों को अंतरिम या नियमित जमानत और पैरोल पर रिहा कर दिया गया है।