हमीरपुर के आदित्य सेना में लेफ्टिनेंट, गलोड़ के झरमानी गांव के लाड़ले ने अफसर बन पाया मुकाम

हमीरपुर – हमीरपुर के गलोड़ क्षेत्र से संबंध रखने वाले आदित्य राजपूत ने लेफ्टिनेंट बनकर जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है। आदित्य राजपूत इंजीनियरिंग रेजिमेंट में अपनी सेवाएं देंगे। बता दें कि गत शनिवार को आदित्य राजपूत कैडेट ट्रेनिंग विंग पूणे से तीन वर्ष की ट्रेनिंग के बाद पासिंग आउट परेड में पास आउट हुए हैं। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है। गलोड़ तहसील के अंतर्गत झरमानी गांव के आदित्य राजपूत की प्रारंभिक शिक्षा मुंबई में हुई और उसके बाद चंडीगढ़ में दिल्ली पब्लिक स्कूल में बारहवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद टेक्नीकल सर्विस के अंतर्गत एक वर्ष की ट्रेनिंग ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी गया में पूरी की। आदित्य के पिता बाल चंद राजपूत एमएनसी सेल निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हैं, माता उर्मिला राजपूत गृहिणी हैं। आदित्य राजपूत की दो बहने हैं।