कोरोना के बीच भूगोल का पेपर देने पहुंचे छात्र; पहले हैंडवॉश, फिर सोशल डिस्टेंसिंग में बिठाए

भरमौर —कोरोना संकट के बीच हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की जमा दो कक्षा की भूगोल की परीक्षा प्रदेश भर में ली गई। सुबह ठीक साढ़े आठ बजे परीक्षार्थी केंद्रों तक पहुंचे और इस दौरान हैंडवाश के बाद ही उन्हें भीतर प्रवेश करवाया गया। भरमौर उपमंड़ल के सीनियर सेकेंडरी स्कूल होली में स्थापित परीक्षा केंद्र में 39 भूगोल की परीक्षा देने पहुंचे। सीनियर सेकेंडरी स्कूल होली के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने बताया कि परीक्षा सुबह पौने नौ बजे शुरू हुई। कोरोना माहामारी से बचाव हेतु तय गाइडलाइन को पूरा करते हुए यहां परीक्षा आरंभ हुई। केंद्र के भीतर सोशल डिस्टेंसिग का भी पूरा ध्यान रखते हुए परीक्षार्थी के बैठने की व्यवस्था की गई।