स्कूल शिक्षा बोर्ड नहीं स्कूल प्रबंधन के भरोसे होगी इस बार बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा

अप्रैल के अंत में होंगे इस बार दसवीं व जमा दो के प्रैक्टिकल

सिटी रिपोर्टर — शिमला
कोरोनाकाल के इस समय में अब धीरे-धीरे शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के प्रयास शुरू हो गए है। बताया जा रहा है कि दसवीं व जमा दो की परीक्षाएं जो पहले फरवरी में हो जाती थी, इस बार वो अप्रैल के अंत में आयोजित की जाएंगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड व शिक्षा विभाग ने इस बाबत प्रोपोजल तैयार कर लिया है। इस प्रोपोजल पर अंतिम मुहर सरकार से ली जाएंगी। हांलाकि शिक्षा विभाग ने इसको लेकर अंतिम मोहर लगा दी है। कहा जा रहा है कि इस बार फाइनल परीक्षा पर शिक्षा विभाग ने इसी प्रोपेाजल को इस शैक्षणिक सत्र में लागू करने को कहा है।

प्रदेश में पहली से 12वीं कक्षा के फाइनल एग्जाम इस बार मार्च माह के अंत में लेने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में इन एग्जाम्स के बाद विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल लिए जाएंगे, ताकि शैक्षणिक सत्र पूरा किया जा सके। इसको लेकर स्कूल शिक्षा बोर्ड व शिक्षा विभाग द्वारा मसौदा तैयार किया गया है, जिसे चर्चा के लिए दो सितंबर को शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में लाया जाएगा। इस दौरान सिलेबस में 30 फीसदी कटौती के मामले पर भी चर्चा की जाएगी। हालांकि मार्च माह में पहली से 12वीं कक्षा के फाइनल एग्जाम करवाने को लेकर सरकार ने पहले ही अपनी सहमति दे दी है।