शूलिनी यूनिवर्सिटी के दीपक पठानिया ने रचा इतिहास

दुनिया के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की लिस्ट में शामिल

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— सोलन
शूलिनी विश्वविद्यालय में विज्ञान के डीन फैकल्टी व हिम साइंस कांग्रेस एसोसिएशन (एचएससीए) के अध्यक्ष प्रोफेसर दीपक पठानिया दुनिया के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों में शामिल हुए। प्रोफेसर दीपक पठानिया 2010 से 2017 तक शूलिनी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत रहे।

उन्होंने शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज में आठ साल तक डीन, फैकल्टी ऑफ साइंसेज और हैड स्कूल ऑफ केमिस्ट्री में आठ साल तक कार्य किया। शूलिनी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीके खोसला ने डा. पठानिया को अनुसंधान में मील के पत्थर स्थापित करने के लिए और उनकी उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी और अधिक से अधिक ऐसे सम्मान प्राप्त करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। एचएससीए हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष प्रो. पठानिया, हिमाचल प्रदेश राज्य में वैज्ञानिक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए काम करने वाला वैज्ञानिक समाज, रासायनिक विज्ञान के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी यूएसए द्वारा जारी दुनिया की शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल हैं। एचएससीए के उपाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार शर्मा, प्रो. एंड एसोसिएट डीन, विज्ञान संकाय और प्रमुख, स्कूल ऑफ फिजिक्स एंड मैटेरियल्स साइंस ने उन्हें इस सराहनीय कार्य के लिए अपनी हार्दिक बधाई दी, जिस अध्ययन के माध्यम से उन्हें उचित पहचान मिली।