सीएम हेल्पलाइन पर लगातार शिकायत करने वाला होगा ब्लॉक, क्यों, यह है वजह

शकील कुरैशी, शिमला
सीएम हेल्पलाइन 1100 में बार-बार एक ही तरह की शिकायतें करने वालों को ब्लॉक कर दिया जाएगा। कुछ समय के लिए इनको ब्लॉक किया जाएगा, ताकि यह दोबारा शिकायत न कर सकें। ऐसे कई लोग हैं जो अपनी आपसी रंजिश या फिर स्थानीय राजनीति के चलते लगातार शिकायतें कर रहे हैं जिनको और कोई दूसरा काम नहीं है।

ऐसे लोगों को उनकी शिकायत के निपटारे के लिए सात दिन दिए जाएंगे और यदि तब भी यह लगातार शिकायत करते रहेंगे तो उनको चेतावनी देने के बाद ब्लॉक किया जाएगा। यह नई व्यवस्था सीएम हेल्पलाइन में की जा रही है, क्योंकि ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनसे कर्मचारियों की सिरदर्दी बढ़ चुकी है।

सीएम के सामने इन मामलों को लाया गया है, जिसके बाद सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री डा.राम लाल मार्कंडेय ने कहा कि बार-बार शिकायत करने वालों को ब्लॉक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 20 शिकायतों के बाद तुरंत कार्रवाई की जाएगी।