बढिय़ा इंजन के ट्रायल से मत ठगो साहब, रोजाना दौड़ाओ रेलगाड़ी, ऐसा क्यों बोल रहे लोग, जानें यहां

पंचरुखी — साहब, हमें ट्रायल नहीं, रोजाना ट्रेन की आवाजाही चाहिए, यह आवाज पठानकोट-जोगिंदनगर रेल मार्ग पर सुविधाओं से वंचित लोगों ने उठाई है। बता दें कि कोरोना काल के शुरुआती दिनों व लॉकडाउन के चलते उक्त ट्रेन को भी रोक दिया गया था। अब सब कुछ बहाल हो चुका है, लेकिन उक्त मार्ग से गाड़ी की छुक-छुक सुनाई नहीं दे रही, जिससे लोग, विशेषकर व्यापारी तबका काफी परेशान है। लोगों की मांग पर रेल विभाग लॉलीपॉप की तरह उक्त मार्ग पर ट्रेन दौड़ा देता है। साथ ही आए दिन मीडिया के माध्यम से बेहतर इंजनों का प्रलोभन देकर आस जगाता रहता है, लेकिन फिर सारी योजनाएं ठंडे बस्ते में चली जाती हैं।