धर्मशाला के दाड़ी में इनकम टैक्स की बड़ी रेड, महिला के घर मिले करोड़ों रुपए

धर्मशाला — हिमाचल प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला के साथ लगते दाड़ी के एक घर में दिल्ली की इनकम टैक्स विभाग की स्पेशल टीम की छापेमारी को लेकर एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार जिस आरोपी परिवार के घर में इनकम टैक्स की रेड पड़ी है, उस घर की महिला जिला एवं सत्र न्यायालय धर्मशाला में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं।

सिविल जज ने इस बड़े मामले पर संज्ञान लेते हुए क्लास 4 महिला कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया है। वहीं इस जांच को लेकर हिमाचल प्रदेश की जांच एजेंसियां भी हाई अलर्ट पर आ गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 में भी कॉयन सिक्कों के मामले को लेकर सरकारी कर्मचारी बताया जा रहा पुरुष आरोपी सहित दो अन्य आरोपियों पर भी मामले में कड़ी कार्रवाई की गई थी। इसके बाद अब करोड़ों रुपए के मामले को लेकर भी टीम गहनता से छानबीन कर रही है। महिला कर्मचारी को सस्पेंड किए जाने की सिविल जज की ओर से भी पुष्टि की गई है।