प्रेम कुमार धूमल बोले, विपक्ष को लगेगी ये वाली वैक्सीन, जानने के लिए पढ़ें यह खबर

हमीरपुर — पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव काफी महत्वपूर्ण होते हैं। इसलिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करना चाहिए। पंचायतों में प्रधान गांव के विकास के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसा खर्च कर सकता है, अगर वह सही काम करे तो। समीरपुर स्कूल भवन में स्थापित मतदान केंद्र में वोट डालने के बाद उन्होनें आह्वान किया कि चुनावों में ईमानदार व योग्य लोगों को चुनकर अच्छी सरकारें बनाएं और क्षेत्र का विकास करें। पूर्व मुख्यमंत्री ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि विपक्ष को हार का डर हमेशा लगा रहता है। इसकी वैक्सीन अभी तैयार नहीं हुई है। जैसे ही तैयार हो जाएगी, तो सबसे पहले इन्हें लगा दी जाएगी।