ज्वालामुखी की नेहा नौणी में प्रोफेसर

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— ज्वालामुखी

ज्वालामुखी के साथ लगती पंचायत कथोग की 25 वर्षीय डा. नेहा धीमान डा. वाईएस परमार हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी नौणी में प्रोफेसर बनी हैं। नेहा ने प्रोफेसर बनकर ज्वालामुखी उपमंडल का नाम रोशन किया है। इससे पहले डा. नेहा धीमान हॉर्टिकल्चर डिवेल्पमेंट अधिकारी के पद पर लंबागांव में तैनात थीं। डा. नेहा धीमान करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हॉर्टिकल्चर डिवेल्पमेंट अधिकारी बनी थीं। उसकी कड़ी मेहनत का फल उसे मिला है, जिससे उसके अध्यापकों, अभिभावकों व रिश्तेदारों को उस पर नाज है।

डा. नेहा ने जमा दो की पढ़ाई डीएवी स्कूल ऊना से की और इसके आगे की पढ़ाई डा. वाईएस परमार हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी नौणी में ही की। डा. नेहा धीमान ने कड़ी मेहनत के बाद यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर का पद हासिल करके अपने माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। डा. नेहा के पिता अश्वनी धीमान जिला न्यायवादी रामपुर कार्यालय में वरिष्ठ सहायक पद पर तैनात हैं और माता गृहिणी हैं। ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला ने नेहा की इस बड़ी कामयाबी के लिए बधाई संदेश भेजा है। ज्वालामुखी आगमन पर नेहा का भव्य स्वागत पंचायत के लोग करेंगे, ताकि युवा पीढ़ी को ऐसे बच्चों से प्रेरणा मिल सके।