पांगणा के समीप मिली भगवान सूर्य नारायण की प्रतिमा, 1000 साल पुरानी है प्रतिमा

करसोग — करसोग में सुकेत रियासत की प्राचीन राजधानी रही पांगणा के समीप चमत्कार हुआ है। यहां महिषासुर मर्दिनी देहरी मंदिर की सराय निर्माण दौरान भगवान सूर्यनारायण की मूर्ति सामने आई है… जिसके प्रति क्षेत्र के लोगों की बहुत ही आस्था उमड़ी है। साहित्यकार डॉक्टर जगदीश शर्मा के अनुसार जो भगवान सूर्यनारायण की मूर्ति खुदाई में मिली है, वह लगभग 1000 साल प्राचीन है तथा इस मूर्ति निर्माण में इरान की कला का प्रभाव होने की पुष्टि पुरातन विभाग द्वारा भी कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि भगवान सूर्यनारायण की जो मूर्ति मिली है वह करीब डेढ़ फुट ऊंची है । कथा यह भी इतिहास के पन्नों पर दर्ज है की 12 वीं सदी से भी पहले भगवान सूर्य नारायण की पूजा की जाती रही है। धार्मिक इतिहास की जानकारी रखने वाले डॉक्टर हेमेंद्र बाली, डाक्टर जगदीश शर्मा ने भी इस पर अपनी राय दी है।