हिमाचल में दूसरे चरण के चुनाव के लिए 1208 पंचायतों में मतदान शुरू

धर्मशाला — हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के दूसरे चरण के चुनाव के लिए मंगलवार को 1208 पंचायतों में सुबह आठ से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई । कोरोना संक्रमित और होम क्वारंटाइन चार बजे के बाद मतदान कर सकेंगे। दूसरे चरण में 1208 पंचायतों में चुनाव होगा, जिसमें कांगड़ा की सबसे अधिक 274 पंचायतें हैं। जिलावार आंकड़ों की बात करें, तो बिलासपुर जिला में 60, चंबा में 112, हमीरपुर में 82, किन्नौर जिला में 23, कुल्लू में 78, स्पीति में दूसरे दौर में एक भी पंचायत में चुनाव नहीं होना है।

यहां पहले चरण में ही दो पंचायतों में चुनाव हुआ है। मंडी में 188, शिमला जिला में 139, सिरमौर जिला में 88, सोलन में 82, ऊना जिला की 82 पंचायतों में वोट डलेंगे। मतदान के बाद वोटों की गिनती की जाएगी, और पंचायतों के विजयी उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएंगे। जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के नतीजे 22 जनवरी को घोषित किए जाएंगे। दूसरे चरण के चुनाव के लिए 7,160 पोलिंग पार्टियां तैनात की गई हैं। तीसरे और अंतिम चरण में 21 जनवरी को 1,137 पंचायतों में मतदान होगा।