मिस हिमाचल के फाइनल से पहले आरुषि ठाकुर के सिर सजा मिस टेलेंटेड का खिताब

धर्मशाला – प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप दिव्य हिमाचल के मेगा इवेंट मिस हिमाचल के ग्रैंड फिनाले से पहले मिस टैलेंटेड राउंड का आयोजन किया गया। धर्मशाला के शीला के होटल द ट्रांस में आयोजित समारोह में मिस हिमाचल की प्रतिभागियों में जोरदार कंपीटीशन देखने को मिला। इसमें आरुषि ठाकुर ने बाजी मारते हुए मिस टैलेंटेड का खिताब अपने नाम कर लिया।

इस मौके पर दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप के प्रधान संपादक अनिल सोनी ने पहाड़ की बेटियों की प्रतिभा परखी, और विजेता प्रतिभागी को सम्मानित कर सभी को ग्रैंड फिनाले के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।