Budget Session of Parliament: लोकसभा में लगातार पांचवें दिन भी नहीं हुआ प्रश्नकाल

नई दिल्ली — संसद के बजट सत्र में किसानों के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा में लगातार पांचवे दिन सोमवार को प्रश्नकाल नहीं हुआ। सोमवार को सदन के समवेत होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू कर दिया। उधर, विपक्षी सदस्य हाथों में तख्तियां उठाये सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सदन के बीचोंबीच आ गए। अध्यक्ष ने उनसे प्रश्नकाल चलने देने का आग्रह किया और उसके बाद उनके मुद्दों पर चर्चा कराने का आश्वासन दिया, लेेकिन विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते रहे।

भाजपा के प्रताप सिम्हा और तेजस्वी सूर्या ने ऑनलाइन शिक्षा पर सवाल पूछे जिसका जवाब सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिए। शोरशराबा बढऩे पर अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों ने पुन: आग्रह किया कि वे अपने स्थानों पर बैठें और प्रश्नकाल चलने दें। लेकिन विपक्षी सदस्यों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। इसके बाद श्री बिरला ने सदन की कार्रवाई पांच बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी।