हिमाचली छात्रों को फ्री कोर्स करने का मौका, सुबह-शाम दी जाएगी ट्रेनिंग, दसवीं पास होना जरूरी

सुंदरनगर — हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम शिमला के सौजन्य से राजकीय प्रशिक्षण संस्थान पीडब्ल्यूडी सुंदरनगर में नए कोर्स चलाए गए हैं। इनमें ऑटोमोटिव सर्विस टेक्निशियन, वेल्डिंग टेक्नीशियन असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन सोलर पैनल टेक्नीशियन, फील्ड टेक्निशियन आदि शामिल हैं। इन कोर्सों के दौरान सभी अभ्यर्थियों को किताबें संस्थान द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। इनके लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है और सुबह शाम दो और छुट्टी वाले दिन के छह घंटे के हिसाब से ट्रेनिंग दी जाएगी।

इस दौरान प्रमाण पत्र नेशनल स्किल डिवेलपमेंट कारपोरेशन की ओर से दिया जाएगा। यह कोर्स पूरी तरह से नि:शुल्क रहेंगे, इसमें किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह जानकारी संस्थान के प्रिंसीपल इंजीनियर विजय चौधरी ने दी।