स्कूल गेम्स फेडरेशन के चुनाव रद्द, दोबारा कराने का आदेश, क्यों, वजह जानने के लिए पढ़ें खबर

नई दिल्ली — सरकार ने भारतीय स्कूल गेम्स फेडरेशन (एसजीएफआई) के चुनावों को राष्ट्रीय खेल संहिता के प्रावधानों के उल्लंघन के आरोप में रद्द कर दिया है और इन चुनावों को दोबारा कराने का आदेश दिया है। युवा और खेल मामलों के मंत्रालय ने पांच फरवरी को एसजीएफआई अध्यक्ष सुशील कुमार और महासचिव राजेश मिश्रा को भेजे पत्र में कहा है कि 29 दिसंबर, 2020 को नागापट्टिनम (तमिलनाडु) में हुए चुनाव अवैध घोषित किए जाते हैं, जिनमें अध्यक्ष की अनुमति और सलाह के बिना निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया था।

मंत्रालय ने एफजीएफए को राष्ट्रीय खेल संहिता 2011 के दिशानिर्देशों के अनुसार फिर से चुनाव कराने का निर्देश जारी किया है। उल्लेखनीय है कि इन चुनावों के बारे में एसजीएफआई के अध्यक्ष सुशील कुमार को कोई जानकारी नहीं थी और सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुन लिए गए थे। महासचिव राजेश मिश्रा ने सुशील की जानकारी के बिना अपनी पसंद का निर्वाचन अधिकारी नियुक्त कर दिया था और चुनाव करा लिए थे जबकि राष्ट्रीय खेल संहिता के अनुसार निर्वाचन अधिकारी नियुक्त करने का अधिकार संबद्ध फेडरेशन के अध्यक्ष के पास होता है।

यह वही राजेश मिश्रा हैं जिन पर दो बार के ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने आरोप लगाया था कि मिश्रा ने एसजीएफआई के नियमों को बदलने के लिए उनके जाली हस्ताक्षर किए थे और उन्हें कोई जानकारी नहीं दी थी। 29 दिसंबर को हुए चुनावों में अंडमान के वी रंजीत कुमार अध्यक्ष, मध्यप्रदेश के आलोक खरे महासचिव और विद्या भारती के मुख्तेह सिंह बादेशा कोषाध्यक्ष बनाए गए, जबकि राजेश मिश्रा खुद सीईओ बन बैठे।

सुशील ने चुनावों को रद्द किए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए राजेश मिश्रा को ही इस सारे फसाद की जड़ बताया। सुशील ने कहा कि वह पिछले कई महीनों से मिश्रा के फर्जीवाड़े के बारे में आवाज़ उठाते रहे हैं, लेकिन तब किसी ने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इस आदमी ने देश विदेश में भारतीय खेलों और खिलाडिय़ों को बदनाम किया है।

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान ने साथ ही कहा कि उन्हें इस बात का गहरा दुख है कि मिश्रा ने उनकी शराफ़त और सीधेपन के साथ विश्वासघात किया। उन्होंने कहा कि वह मिश्रा के खिलाफ हर कड़े कदम उठाएंगे और उसने उनके साथ जो जालसाजी की है उसके लिए सजा दिलाएंगे।

सुशील ने कहा कि खेल मंत्रालय ने चुनावों को रद्द करने का सही फैसला लिया है और इस फैसले से अभिभावकों और खिलाडिय़ों का एसजीएफआई पर विश्वास लौटेगा। सुशील ने कहा कि सरकार ना सिर्फ़ फिर से साफ सुथरे चुनाव कराए बल्कि उन सभी गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सज़ा भी दे जिन्होंने खेल और खिलाडिय़ों के साथ विश्वासघात किया है।