देश में कोरोना को लेकर क्या है स्थिति, कहां तक पहुंचा संक्रमण का आंकड़ा, जानें यहां

नई दिल्ली — देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 11,067 नए मामले सामने आने के बावजूद संक्रमणमुक्त होने वालों का आंकड़ा अपेक्षाकृत अधिक रहने से सक्रिय मामलों में दूसरे दिन भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा और ये घटकर 1.30 प्रतिशत रह गए। इस बीच देश में अब तक 66 लाख 11 हजार 561 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ आठ लाख 58 हजार से अधिक हो गया है।

इसी दौरान 13,087 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ पांच लाख 61 हजार 608 हो गयी है। वहीं, सक्रिय मामले 2,114 घटकर 1,41,511 रह गए। इस अवधि में 94 मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 55 हजार 252 हो गया। देश में रिकवरी दर अभी 97.27 और सक्रिय मामलों की दर 1.32 तथा मृत्युदर 1.43 फीसदी है।

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 3033, राजस्थान में 2774, जम्मू-कश्मीर में 1944, ओडिशा में 1910, उत्तराखंड में 1673, असम में 1086, झारखंड में 1078, हिमाचल प्रदेश में 987, गोवा में 774, पुड्डुचेरी में 655, त्रिपुरा में 391, मणिपुर में 373, चंडीगढ़ में 342, मेघालय में 148, सिक्किम में 135, लद्दाख में 130, नागालैंड में 88, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में नौ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।