यूएई में रिसर्च करेंगे बिलासपुर के नरेंद्र कुमार

स्टाफ रिपोर्टर— घुमारवीं

स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय के भौतिकी विषय में एमएससी स्नातकोत्तर के छात्र रहे नरेंद्र कुमार को यूएई विश्वविद्यालय के विज्ञान महाविद्यालय अल अइन आबुधाबी में सहायक अनुसंधानकर्ता के रूप में चयनित होने का गौरव प्राप्त हुआ है। मूल रूप से सदर बिलासपुर विकास खंड के सकरोहा ग्राम पंचायत के बाग चमियारा गांव के किसान परिवार में जन्मे नरेंद्र कुमार ने न केवल महाविद्यालय, बल्कि जिला का नाम रोशन किया है। नरेंद्र कुमार के पिता मनसा राम खेती-बाड़ी करते हैं, जबकि उनकी माता विद्या देवी गृहणी हैं।

अमित कुमार की तीन बहनें व एक भाई है। उन्होंने अपनी स्नातकोत्तर की परीक्षा भौतिकी विषय में स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं से वर्ष 2019 में प्राप्त की। इससे पूर्व उन्होंने स्नातक की उपाधि कोटशेरा कालेज शिमला से प्राप्त की। स्वामी विवेकानंद कालेज घुमारवीं में विज्ञान की स्नातकोत्तर उपाधि के दौरान अनुसंधान परियोजना में उन्हें डा. अरुण कुमार तथा अंजना देवी ने उनके मार्गदर्शक के रूप में भूमिका निभाई। स्नातकोत्तर की उपाधि के उपरांत नरेंद्र कुमार श्रीशंकराचार्य तकनीकी कैंपस भिलाई छत्तीसगढ़ में अनुसंधान सहायक के तौर पर कार्यरत थे, जहां उनका मार्गदर्शन डाक्टर मोहन लाल वर्मा, डाक्टर बी केशव राव ने किया। नरेंद्र द्वारा भौतिकी विषय में तीन अनुसंधान पत्रों को विश्व के विख्यात जनरल में स्थान मिला। अब नरेंद्र यूएई विश्वविद्यालय में सोलर सेल विषय पर आगामी अनुसंधान के लिए चयनित किए गए हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रामकृष्ण तथा सहायक प्रोफेसर अरुण कुमार ने उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी है।