पेंशन नहीं; सिर्फ आश्वासन मिले, एनपीएस कर्मचारियों ने मुख्य सचिव से मांगी राहत

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-शिमला

एनपीएस स्कीम कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर एवं महासचिव भरत शर्मा की अगवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने तकनीकी शिक्षा मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय एवं मुख्य सचिव अनिल खाची से मुलाकात की। उन्होंने केंद्रीय सूचना 2009 को प्रदेश में जल्द लागू करने के लिए निवेदन किया।

उन्होंने बताया कि 2003 से अब तक प्रदेश के 2000 के लगभग कर्मचारी मृत्यु को प्राप्त हो चुके हैं जिनके परिवार को पारिवारिक पेंशन के नाम पर कुछ नहीं मिला है। न ही उन्हें कोई अन्य राहत मिल पाई है । एनपीएस कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल अनेक बार इस विषय को लेकर सांसदों, मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों  एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से मिल चुका है और सभी ने एनपीएस कर्मचारी महासंघ को आश्वस्त किया है कि जल्द ही हिमाचल प्रदेश में 2009 की अधिसूचना को लागू कर दिया जाएगा। राज्य अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के 1,20,000 कर्मचारियों को उम्मीद  है कि 15 अगस्त को यह घोषणा अवश्य होगी। उन्होंने बताया कि पूरे हिमाचल प्रदेश में 2009 केंद्रीय अधिसूचना को लागू करवाने  हेतु सभी विधायकों से एनपीएस कर्मचारी संघ मिल रहा है।