निजी कंपनी को सफाई का ठेका बर्दाश्त नहीं

चंडीगढ़, 23 जुलाई(ब्यूरो)

सफाई कर्मचारियों ने शहर के एक से 30 सेक्टर की सफाई का ठेका निजी कंपनी को दिए जाने का विरोध किया है। शुक्रवार को सफाई कर्मचारी और नेताओं की बैठक हुई। सफाई कर्मचारी यूनियन के पूर्व महासचिव ओमपाल सिंह चावल ने अपने बयान में बताया कि नगर निगम की ओर से मीडिया के माध्यम से जानकारी मिल रही है कि एक से लेकर 30 सेक्टर तक लायंस कंपनी को ठेके पर दिया जाएगा।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ठेका हुआ तो इसका विरोध जताया जाएगा। इसके लिए सभी सफाई कर्मचारी ट्रेडर धार्मिक संगठन ट्रेड यूनियंस और वाल्मीकि समाज की ओर से सड़कों पर कड़ा विरोध जताया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी नगर निगम अधिकारियों की होगी। सफाई कर्मचारियों को अंदेशा है कि ठेका शहर के दक्षिण सेक्टरों की सफाई देख रही लायंस कंपनी को दिया जा सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि वाल्मीकि समाज और सफाई कर्मचारियों के ऊपर शोषण की तैयारी चल रही है उसका कड़ा विरोध किया जाएगा । उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह सफाई का ठेका हुआ तो सत्ता पक्ष भारतीय जनता पार्टी को आने वाले निगम चुनाव में भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।