अवैध निर्माण पर चला पीला पंजा, दस एकड़ से हटाया अवैध कालोनी निर्माण, कार्रवाई से मचा हड़कंप

पिहोवा में दस एकड़ से हटाया अवैध कालोनी निर्माण, कार्रवाई से मचा हड़कंप

पिहोवा, 20 जुलाई (मुकेश डोलिया)

अवैध कॉलोनाइजरों में उस समय हड़कंप मच गया, जब जिला नगर योजनाकार अधिकारी अर्बन एरिया में स्थित लगभग 10 एकड़ में बनी अवैध कॉलोनी में बने निर्माण को जेसीबी से हटाया जाने लगा। वहां खड़े कुछ लोग अधिकारी से कह रहे थे कि उनके पास रजिस्ट्री है जो कि सरकारी फीस अदायगी के बाद हुई थी। लेकिन अधिकारी नियमानुसार कार्रवाई करवाते रहे। जिला नगर योजनाकार अधिकारी सतीश कुमार पुनिया ने बताया कि तीन चार वर्षों से सरकारी नियमों के विपरीत गलेडवा रोड पर अवैध कॉलोनी काटने का कार्य जारी है। इस मामले को लेकर विभाग की ओर से इन्हें नोटिस देकर सुनवाई का समय दिया गया था, लेकिन इनकी ओर से अवैध कालोनी काटने का कार्य जारी है, जो कि सरकारी नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है। इसी मामले को लेकर विभाग द्वारा अवैध कालोनी में अवैध निर्माण को नियमानुसार जेसीबी से गिराया गया है।

उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसी अवैध कालोनियों में प्लाट न लें, ताकि उनका पैसा खराब न हो। अधिकारी ने बताया कि इस कॉलोनी में बने रिहायशी मकान जहां पर लोग रह रहे हैं, उन पर अलग से कार्रवाई की जा रही है। इस मामले को लेकर एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी। विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 10 एकड़ भूमि जो इकबाल सिंह व गुरपाल सिंह पुत्र लछमन सिंह निवासी पिहोवा के अलावा कुरुक्षेत्र रोड स्थित कंट्रोल एरिया में 30 मीटर में बने अवैध निर्माण जिसकी मालिक शारदा देवी पत्नी रामनाथ निवासी असमानपुर है, को भी तुड़वाया गया। कार्रवाई के समय शहरी थाना प्रबंधक जगदीश टॉमक दलबल सहित मौके पर तैनात रहे। इस मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार पिहोवा रामचरण शर्मा, अनिल कुमार पटवारी, सुखबीर पटवारी, जेई अमित कुमार, एएसआई रणधीर सिंह, महिला पुलिस कर्मचारी सीमा रानी आदि मौजूद रहे।