अकाली नेता की आप में एंट्री

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पार्टी में शामिल किए सेवा सिंह सेखवां

चंडीगढ़, 26 अगस्त (ब्यूरो)

अकाली नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री जत्थेदार सेवा सिंह सेखवां को गुरुवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गांव सेखवां स्थित उनके आवास पर पहुंच कर पार्टी में शामिल कर लिया। गुरुवार को अरविंद केजरीवाल बटाला के गांव सेखवां पहुंचे और वहां पहुंच कर बीमार जत्थेदार सेवा सिंह सेखवां का हालचाल जाना। जत्थेदार सेवा सिंह सेखवां शिरोमणि अकाली दल.भाजपा गठबंधन की सरकार के समय पंजाब के शिक्षा मंत्री और अकाली दल डेमोके्रटिक के फाउंडर मेंबर भी रहे हैं। इस मौके पर आप के पंजाब प्रधान भगवंत मान, विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा, राघव चड्ढा, कुंवर विजय प्रताप सिंह और पंजाब के इंचार्ज जरनैल सिंह मौजूद रहे। इससे पहले माह की शुरुआत में दिल्ली विधानसभा में पंजाब के नेताओं की बुलाई बैठक में अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की खुशहाली और किसान आंदोलन की मजबूती के बारे में पंजाब के विधायकों के साथ विचार विमर्श किया था।