मंदिरों की सफाई का जिम्मा सौंपा, जिला नगर आयुक्त गोगिया ने नवरात्र के चलते लगाई ड्यूटियां

कुरुक्षेत्र, 24 सितंबर (बृज मोहन)

जिला नगर आयुक्त भारत भूषण गोगिया ने कहा कि नवरात्र के दौरान मंदिरों के आसपास तथा शहर की सफाई व्यवस्था पर पूरा फोकस नगर परिषद की तरफ से रखा जाएगा। इस शहर में नगर परिषद की तरफ से 14 प्रमुख मंदिरों को चिन्हित किया गया है और प्रत्येक मंदिर पर एक दरोगा और उसकी टीम की जिम्मेदारी लगाई गई है। अहम पहलू यह है कि अगले माह सात से 16 अक्तूबर तक नवरात्र पर्व के दौरान नगर परिषद की ये टीमें पूरी तरह मुस्तैद रहेंगी। इन मंदिरों के आस-पास सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए सीएसआई रूप रविंद्र सिंह बिश्नोई व एसआई संजय कुमार के नेतृत्व में 14 दरोगा और सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने सभी दरोगाओं को आदेश दिए गए है कि नवरात्र के दिनों से पहले उक्त मंदिरों की साफ सफाई करना सुनिश्चित करें व नवरात्र के दौरान संबंधित सफाई कर्मचारी सदस्य नियुक्त करके प्रतिदिन सफाई करवाना सुनिश्चित करेंगे।

कुरुक्षेत्र में कोरोना के छह एक्टिव केस

कुरुक्षेत्र। जिला सिविल सर्जन डा. संत लाल वर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट काफी अच्छे स्तर पर है और अब तक कुरुक्षेत्र में 4 लाख 98 हजार 662 लोगों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। कुरुक्षेत्र में कोविड पॉजिटिव 6 मरीज एक्टिव हैं। सीएमओ डा. संत लाल वर्मा ने कहा कि अभी तक लिए गए 522211 में से 498662 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। जिला में पॉजिटिव केसों की रिकवरी में लगातार सुधार हो रहा है। जिला का रिकवरी रेट 98.36 पर है और सैंपल पॉजिटिव रेट घटकर 4.25 पर पहुंच गया है। कुरुक्षेत्र में अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर आरटी पीसीआर और रैपिड एंटीजन के कुल 1082 सैंपल लिए गए हैं।