100 करोड़ को डोज बड़ी उपलब्धि; टीकाकरण के लिए केंद्र की सराहना, एसोचैम ने पीएम मोदी को कहा थैंक्स

निजी संवाददाता — चंडीगढ़

कोविड-19 टीकाकरण के लिए 100 करोड़ के मील के पत्थर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए एसोचैम ने गुरुवार को कहा कि इससे ऐतिहासिक उपलब्धि से तेजी से आर्थिक विकास होगा, जो इस वित्तीय वर्ष में बढ़ते उपभोक्ता विश्वास और महामारी की कमी के कारण दोहरे अंकों के निशान तक पहुंचने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके अनुकरणीय नेतृत्व और महामारी के खिलाफ दृढ़ उपायों के लिए बधाई देते हुए, एसोचैम के प्रेजिडेंट विनीत अग्रवाल ने कहाए कार्यक्रम के शुरू होने के नौ महीने के भीतर कोविड-19 के खिलाफफ 100 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने के लिए भारत का मील का पत्थर, विज्ञान में देश की संस्थागत ताकत, फार्मास्यूटिकल, डाक्टरों की प्रतिबद्धता की मात्रा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि तेजी से सामूहिक टीकाकरण कार्यक्रम भारत के आर्थिक सुधार पर जबरदस्त प्रभाव दिखा रहा है। होटल, रेस्तरां, विमानन सहित यात्रा जैसे क्षेत्र जो महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुए थे।

कोविड मामलों में कमी के साथ एक उल्लेखनीय बदलाव दिखा रहे हैं, जिससे निश्चित रूप से टीकाकरण से मदद मिली है। एसोचैम के सेके्रटरी जनरल दीपक सूद ने कहा श्हमें यकीन है कि 100 करोड़ का आंकड़ा हासिल करने के बाद, अगले हफ्तों और महीनों में सभी योग्य लोगों के पूर्ण टीकाकरण की गति तेज हो जाएगी। हम उपभोक्ता विश्वास में और सुधार देखेंगे। हालांकि, हमें महामारी के खिलाफ अपनी चौकसी फिलहालजारी रखने की जरूरत है। श्री सूद ने कहा एसोचैम चालू वित्त वर्ष के लिए दो अंकों की आर्थिक वृद्धि का अनुमान लगा रहा है और टीकाकरण कार्यक्रम के समर्थन से लक्ष्य को आराम से हासिल किया जाएगा। पुनप्र्राप्ति के हरे रंग के अंकुर आर्थिक विकास की पूर्ण फसल के रूप में विकसित हो रहे हैं।