फ्रूट्स के थैले से चिट्टा बरामद, आरोपी दबोचा

चंडीगढ़, 21 अक्तूबर (ब्यूरो)

फलों की आड़ में चिट्टे की तस्करी करने वाले एक शख्स को क्राइम ब्रांच चंडीगढ़ की टीम ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 261 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत 10 लाख के करीब बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सेक्टर.38 सी के मकान नंबर.2447 निवासी नवीन कुमार (35) के रूप में हुई है। सेक्टर.39 थाने में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट.21 के तहत केस दर्ज किया गया है। क्राइम ब्रांच के अनुसार, त्योहारों के मद्देनजर पुलिस टीम को एक शख्स सेक्टर.37, 38 स्मॉल चौक की तरफ से सेक्टर.37 ए के फुटपाथ से आता दिखाई दिया।

उसके हाथ में एक थैला था। वह सामने पुलिस पार्टी को देखकर तेज कदमों से सेक्टर.37 डी की मार्केट की तरफ जाने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह सेक्टर.38 सी का रहने वाला नवीन कुमार है। पुलिस ने जब उससे पूछा कि थैले में क्या है तो उसने कहा इसमें फ्रूट है।ं जब उसके थैले की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से चार सेब व छह केले निकले और उसके नीचे से पुलिस को एक लिफाफा मिला। जिसमें 261 ग्राम चिट्टा था। पुलिस ने उसके खिलाफ सेक्टर.39 थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया।