जल्द दौड़ेंगी 500 नई बसें

हरियाणा परिवहन विभाग को सौगात, कर्मियों को तीन साल का बोनस

चंडीगढ़, 23 नवंबर(मुकेश संगर)

हरियाणा परिवहन विभाग 500 नई बस खरीदेगा। हाल ही में 809 रोडवेज बस खरीदी जा चुकी हैं। कर्मचारियों को तीन साल का बोनस दिया जाएगा। एक साल के बोनस की फाइल वित्त विभाग के पास है, दो साल का और बोनस देने की फाइल जल्द मंजूरी के लिए भेजी जाएगी। फरवरी-मार्च से रोडवेज में ई.टिकटिंग शुरू कर दी जाएगी। परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा ने रोडवेज यूनियनों के साथ बैठक के बाद यह जानकारी दी। हरियाणा निवास में रोडवेज यूनियनों के साथ चार घंटे तक चली बैठक हंगामेदार रही। विभाग के रुख से नाराज रोडवेज कर्मशाला कर्मचारियों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने का फैसला लिया है। इन्हें पहले 32.33 राजपत्रित अवकाश सालाना मिलते थे, जिन्हें कम कर 8 कर दिया गया है।

काफी समय से कर्मचारी काटी छुट्टियां बहाल करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन विभाग से सिर्फ आश्वासन ही मिले। बैठक में राज्य कर्मशाला कर्मचारी यूनियन के नेताओं की उच्च अधिकारियों के साथ झड़प हो गई। उच्च अधिकारियों ने भी कह दिया कि इस मुद्दे पर वे हाईकोर्ट जा सकते हैं। यूनियन नेताओं ने बैठक के बाद ही हाइकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता से संपर्क कर लिया है। 13 यूनियन को वार्ता के लिए बुलाया गया था। जिसमें से हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया। यूनियन नेता अलग वार्ता के लिए समय देने का मांग पत्र सौंपकर निकल गए। इंटक व रोडवेज कर्मचारी संघ के पदाधिकारी भी कुछ समय बाद बैठक से निकल गए। एससी कर्मचारी यूनियन के नेताओं की अधिकारों के हनन पर मंत्री व अधिकारियों से सीधी झड़प हो गई। मंत्री मूल चंद ने यूनियन नेताओं को शांत कराया। परिवहन विभाग की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन के कार्यभार संभालने के बाद यूनियनों के साथ यह पहली बैठक थी। वह बैठक में हंगामा देख हतप्रभ रह गईं।