बराबरी पर छूटी 21 हजार की माली, यमकेश्वर तीर्थ पर आयोजित दंगल में पहलवानों ने दिखाया दम

नारायणगढ 22 नवंबर (सुशील)

गांव हुसैनी के यमकेश्वर तीर्थ स्थल पर मंदिर कमेटी व ग्रामीणों के सहयोग से कुश्ती प्रतियोगिता का बड़ा दंगल करवाया गया, जहां पर 21 हजार की कुश्ती बराबर रही, जबकि 11 हजार की चार कुश्तियों में जीतने वाले धर्मबीर नारायणगढ, लक्की इस्माईलाबाद , विरेंद्र हंडेसरा, नवनीत कल्याणा, लड़की महक जोली ने जीती। जानकारी अनुसार कार्तिक मास की पूर्णिमा पर गांव हुसैनी के यमकेश्वर तीर्थ स्थल पर दुधाधारी मंदर कमेटी व ग्रामीणो के सहयोग से तीन दिन संाग का कार्यक्रम व अंतिम दिन 51 सौ, 11 हजार रुपए व 21 हजार रुपए की प्रतियोगिता का बड़ा दंगल महिलाओं व पुरुषों का करवाया गया । इस दंगल में मुख्यातिथि के तौर पर पूर्व चेयरमैन गुरपाल सिंह अकबरपुर, पूर्व सरपंच छोटी रसौर के लाडी, चुन्नू डांग, नरमैल फोजी, करनैल बख्तुआ आदि ने शिरकत की।

जहां दंगल में रेफरी पौला पहलवान, मांगा पहलवान की देखरेख में कुश्तियां करवाई गई। जहां 11 हजार रूपये की महिला कुश्ती में महक जोली व सलोली यमुनानगर के बीच कांटे की टक्कर हुई जिसमें महक जोली ने जीत दर्ज की। इसी तरह धर्मबीर हुसैनी अखाडा व प्रदीप खन्ना के बीच मैच में धर्मबीर जीते, लक्की ईस्माईलाबाद व गौतम कल्याणा के बीच में लक्की ने जीत दर्ज की। विरेंद्र हुसैनी आखाडा व रवि चंडीगढ़ की बीच में विरेंद्र जीते। इसी तरह 21 हजार की कुश्ती में प्रिंस कल्याणा शाहबाद व पुलिस कर्मचारी अमित चंडीगढ़ की बीच मैच 20 मिनट की कुश्ती में कांटे की टक्कर में बराबर पर रही। इस अवसर पर पूर्व सरपंच रामकरण, पूर्व सरपंच कमलदीप, रविंद्र हुसैनी, पहलवान भोला हुसैनी सहित कमेटी के मेंबर आदि मौजूद थे।