विजेताओं को पहनाए मेडल, ग्रिड के सौजन्य से डिसेबिलिटी वीक सेलिब्रेशन में एथलीट मीट

चंडीगढ़, 2 दिसंबर (ब्यूरो)

सेक्टर 31 स्थित राजकीय बौद्धिक दिव्यांगजन पुनर्वास संस्थान (ग्रिड) द्वारा डिसेबिलिटी वीक सेलिब्रेशन का आयोजन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत गुरुवार को चौथे दिन सेक्टर 46 स्थित स्पोट्र्स कांप्लेक्स में संस्थान के विशेषज्ञों एवं सहयोगी कर्मियों के लिए एक एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। इसमें प्रतिभागियों ने 50 मीटर वॉक, 100 मीटर रेस, 4100 रिले रेस, लेमन एंड स्पून रेस, मटकी रेस में पार्टिसिपेट किया। इसके अलावा ग्रिड कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए 1500 मीटर रेस एवं डिस्कस थ्रो गेम का आयोजन भी किया गया था।

विजेताओं को संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रीति अरुण, डॉ. वाणी रत्नम, डॉ. नाजिली, डॉ रीना जैन एवं स्वराज इंजन लिमिटेड के अधिकारी आदि ने मेडल देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का समन्वय वंदना, वीणा, आशिमा, अनीशा एवं शीतल ने किया था। विदित हो कि 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर शुक्रवार को संस्थान परिसर में एक कार्निवल का आयोजन भी किया जाएगा।